Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्वमंत्री बाबूलाल नागर रविवार को कोटा में ।

एस.सी कागे्रंस व सेवादल द्वारा भव्य स्वागत
कोटा।
राजस्थान सरकार के पूर्व खाघय नागरीक आपूर्ति एवं डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर रविवार को कोटा पहुंचेगे। सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा के बाद मंत्री बाबूलाल नागर गणेश नगर स्थ्ति क्षत्रिय खटीक समाज युवा विकास समिति द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचित सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें।
   शहर जिला एससी विभाग जिलाध्यक्ष दिनेश खटीक ने बताया की इस अवसर पर सैकडों कार्यक्रताओं द्वारा प्रातः 10 बजे मंत्री बाबूलाल नागर का कोटा आगमन पर सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया जाएगा। शहर जिला कागे्रंस सेवादल अध्यक्ष राजेन्द्र चैरसिया के अनुसार मंत्री नागर का सुत की माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं कोटा सरस डेयरी बूथ संचालक संघ द्वारा महावीर नगर घटोतकच चैराहे पर नागर का साफा व 51 किलो कि माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा।