Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़वासियों ने किया प्रधान गजाधर ढाका का अभिनन्दन।  

संघर्ष की हुई जीत प्रधान गजाधर ढाका की मेहनत लायी रंग।।                     
नवलगढ़ कस्बे में कचरा निस्तारण का स्थान बदलने की मांग को लेकर गुरुवार से शूरू हुआ धरना शुक्रवार की दूसरे दिन भी जारी रहा लोगो ने दूसरे दिन भी बस डीपो के पीछे आबादी क्षेत्र में कचरा नहीं डालने दिया उधर धरने के समर्थन में घुमचकर इलाके में दुकाने बंद रही ।प्रशाशन की और कई दौर की वार्ताएं भी हुई लेकिन लोगो के मांग पर अड़ा रहने पर बात नहीं बनी फिर देर देर शाम जिला कलक्टर से वार्ता के बाद बनी सहमति उसके बाद प्रधान ढाका धरनास्थल पर पहुचे ढाका ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी तो लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस मौके पर मौजूद लोगो ने माल्यापर्ण कर प्रधान का अभिनन्दन भी किया वही मौजूद महिलाओ ने भी पुष्प गुच्छ प्रदान कर कचरे की समस्या से निजात दिलवाने पर प्रधान का आभार जताया इस मोके पर प्रधान ने लोगो को संबोधित करते हुए इसको जनता की जीत करार दिया।