खबर - पवन दाधीच
परसरामपुरा -गांव परसरामपुरा में युथ क्लब द्वारा आयोजित विशाल फुटबॉल
टूर्नामेंट का समापन आज गांव के मुख्य चोक भोमाजी मन्दिर के पास हुआ जिसमे
मुख्य अतिथि भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण, अध्यक्षता समाज सेवी गिरधारी लाल
इन्दौरिया , विशिष्ठ अतिथि भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा
,युवा नेता अजय शर्मा परसरामपुरा, सुरेन्द्र शर्मा बड़वाशी,भाजपा आईटी सैल
अध्यक्ष अरविन्द शर्मा , रामचंद्र शर्मा पुजारी की ढाणी, ग्राम वासियो ने
सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया । विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते
हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने कहा की हर खिलाड़ी को जीत से
और हार से सबक लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए , अपने अध्यक्षीय उधबोधन में
समाजसेवी गिरधारीलाल इन्दौरिया ने सभी खिलाडीयो को बधाई देते हुए और मेहनत
की बात कही । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण
ने कहा जीत का विकल्प सिर्फ मेहनत है और आप सभी खेल को एक मिशन बनाकर खेले
और गाँव और देश का नाम ऊँचा करे । कार्यक्रम में विजेता और उप विजेता को
नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जिसमे पूनियों की ढाणी विजेता टीम को
11000 नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई उप विजेता चेलाशी को 5100 नगद
पुरस्कार और ट्रॉफी भेट की जिसमे आयोजनकर्ता महेन्द्र शहरिया , नीरज
गोस्वामी ने धनयवाद प्रदान किया ।