Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालिकाध्यक्ष चेतीवाल ने किया कचरा संग्रहण के वाहनों का उद्धघाटन

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।  नगरपालिका में आये नए चार कचरा संग्रहण के वाहनों का शनिवार को पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने पंडित नरेश महामियां के आचार्यत्व में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। चैयरमेन चेतीवाल ने बताया की नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने व कचरा संग्रहण के लिए करीब 19 लाख रुपयों की लागत के चार नए कचरा संग्रहण के टीपरों का क्रय किया गया है। इन कचरा संग्रहण वाहनों के आने से कस्बे में कचरा संगृहीत करने में आसानी होगी। इस मौके पर पार्षद राकेश नांदवाला ,पार्षद रुकमानंद सैनी ,पूर्व पालिकाध्यक्ष और सहवृत सदस्य नरेश वर्मा ,राजेंद्र शोकरिया ,अनुज कानोडिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ,पालिका  के कनिष्ठ अभियंता रोहित जांगिड़ ,शिव नंदन शर्मा ,सजन हलवाई ,संतोष शिवानीवाल , संतोष कुमावत ,संदीप शर्मा ,राजपाल काजला ,एडवोकेट राजेंद्र काजला ,गिरधारीलाल बड़गुर्जर  महेश कुमार ,राकेश ,संजय सैनी  सहित अन्य लोग मौजूद थे।