खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ में शनिवार को ग्राम पंचायत परिसर में बाल सभा हुई। बाल सभा में सेठ रघुनाथ प्रसाद क्याल राआउमावि व राबामावि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बाल सभा में अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को विभिन्न तरह की जानकारी दी गई। व्याख्याता डॉ. अनिल शर्मा के संयोतन में हुई बाल सभा में बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार बसावा गांव के अटल सेवा केंद्र में भी बाल सभा हुई जिसमें सेठ सीताराम क्याल राआउमावि व राबाउमावि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भींवाराम सैनी की अध्यक्षता में हुई बाल सभा के मुख्य अतिथि सरपंच मनेष कुमार थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य जय सिंह कुलहरि व प्रधनाचार्या रेखा जागिड़ ने बच्चों को विभिन्न जानकारी दी। इसी प्रकार मोहनवाड़ी गांव के मुख्य चौक् में भी बाल सभा हुई। राआउमावि के संस्था प्रधान रोहिताश मीणा ने बाल सभा की उपयोगिता के बारे में बताया।
खिरोड़ -खिरोड़ में शनिवार को ग्राम पंचायत परिसर में बाल सभा हुई। बाल सभा में सेठ रघुनाथ प्रसाद क्याल राआउमावि व राबामावि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बाल सभा में अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को विभिन्न तरह की जानकारी दी गई। व्याख्याता डॉ. अनिल शर्मा के संयोतन में हुई बाल सभा में बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार बसावा गांव के अटल सेवा केंद्र में भी बाल सभा हुई जिसमें सेठ सीताराम क्याल राआउमावि व राबाउमावि के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भींवाराम सैनी की अध्यक्षता में हुई बाल सभा के मुख्य अतिथि सरपंच मनेष कुमार थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य जय सिंह कुलहरि व प्रधनाचार्या रेखा जागिड़ ने बच्चों को विभिन्न जानकारी दी। इसी प्रकार मोहनवाड़ी गांव के मुख्य चौक् में भी बाल सभा हुई। राआउमावि के संस्था प्रधान रोहिताश मीणा ने बाल सभा की उपयोगिता के बारे में बताया।
0 टिप्पणियाँ