Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीने के पानी की किल्लत: ग्रामीण कर रहे पलायन: करेंगे कलेक्टरी का घेराव

करौली। मंडरायल तहसील के डांग क्षेत्र के ग्रामों के ग्रामीण पीने के पानी की कमी से अभी से पलायन की तैयारी कर रहे है, लेकिन जिला प्रशासन एवं पीने के पानी पहुचाने के लिए जिम्मेदार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को अभी तक कोई फिक्र नहीं है। मंडरायल क्षेत्र के 3000 की आबादी वाले अनुसूचित जाती बहुल ग्राम बुगडार मे जनता जल योजना के तहत बने दो बोरवेल से टंकी तक पहुचाने के लिए पाइप लाइन नहीं होने से ग्रामीणों को इन बोर वेल से कोई पानी नहीं मिल पा रहा है, न ही ग्राम मे लगे हेंड पंप सही होने से पानी मिल पा रहा है। ग्राम बुगडार निवासी रामराज मीना ने बताया कि पानी नहीं होने से ग्रामीणों को पलायन करना पड़ेगा। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत के साथ मिल कर कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों तथा जिला कलेक्टर को अवगत कराया जा चुका है कि ग्राम पंचायत मे लगे 206 हेंड पंप मे पानी 250 फिट नीचे जा चुका है, परंतु विभाग द्वारा इन हेंड पंपों को सही करने अथवा अतिरिक्त पाइप लाइन लगाने की कोई कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार जनता जल योजना के तहत बने दो बोरवेल से टंकी तक पहुचाने के लिए पाइप लाइन नहीं होने से ग्रामीणों को इन बोर वेल से कोई पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा इन पंप पर लिए बिजली के कनेकसन का भुगतान किया जा रहा है इससे जनता के पैसे का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्राम मे आयोजित जागरूकता शिविर मे सतत विकास संस्था के निदेशक अरुण जिंदल से शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को बताया तथा मांग की कि अगर उनकी पानी की समस्या शीघ्र दूर नहीं हुई तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा तथा जिला कलेक्टरी का घेराव कर प्रशासन को अलग तरह से अवगत कराया जाएगा। जिंदल द्वारा इस संबंध मे अधिशाषी अभियंता आशा राम मीना तथा अधीक्षण अभियंता सीताराम मीना को ग्रामीणों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए उनकी पीने के पानी की समस्या शीघ्र दूर करने की मांग की।