खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी। कस्बे के वार्ड नं.19 में सोमवार को भामाशाह बक्सीराम सोनगरा द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम को दान दिए गए भवन में नि:शुल्क शाारदा सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर का शुभारम्भ मुख्यअतिथि स्वामी निखिलात्मानंद ने विधिवत फीता काट कर किया। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कुमावत ने की तथा स्वामी आत्मनिष्ठानंद,स्वामी योगयुक्तानंद,भामाशाह बक्सीराम सोनगरा,स्वामी हितकरानंद व पार्षद गजेन्द्र कुमावत विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में स्वामी आत्मनिष्ठानंद ने कहा कि रामकृष्ण मिशन मानव सेवा सर्वोतम सेवा के आधार पर कार्य कर रहा है। आश्रम समाज की बेटियो के लिए छ: नि:शुल्क सिलाई सेन्टर चला रहा है। आज भामाशाह बक्सीराम सोनगरा ने अपना भवन मिशन को दान दिया। जिसमे सातवाँ नि:शुल्क शारदा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया। उन्होने भामाशाह सोनगरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन बहुत लोगो के पास होता है परन्तु नेक कार्य में किसी-किसी व्यक्ति का ही सहयोग होता है। दान देने से कभी धन में कमी नही आती
खेतड़ी। कस्बे के वार्ड नं.19 में सोमवार को भामाशाह बक्सीराम सोनगरा द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम को दान दिए गए भवन में नि:शुल्क शाारदा सिलाई प्रशिक्षण सेन्टर का शुभारम्भ मुख्यअतिथि स्वामी निखिलात्मानंद ने विधिवत फीता काट कर किया। समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कुमावत ने की तथा स्वामी आत्मनिष्ठानंद,स्वामी योगयुक्तानंद,भामाशाह बक्सीराम सोनगरा,स्वामी हितकरानंद व पार्षद गजेन्द्र कुमावत विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में स्वामी आत्मनिष्ठानंद ने कहा कि रामकृष्ण मिशन मानव सेवा सर्वोतम सेवा के आधार पर कार्य कर रहा है। आश्रम समाज की बेटियो के लिए छ: नि:शुल्क सिलाई सेन्टर चला रहा है। आज भामाशाह बक्सीराम सोनगरा ने अपना भवन मिशन को दान दिया। जिसमे सातवाँ नि:शुल्क शारदा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया। उन्होने भामाशाह सोनगरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन बहुत लोगो के पास होता है परन्तु नेक कार्य में किसी-किसी व्यक्ति का ही सहयोग होता है। दान देने से कभी धन में कमी नही आती