Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बुधवार से धर्मनगरी नवलगढ़ में होने वाले अद्भुत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों की दिया जा रहा है अंतिम रूप

 नवलगढ़ -कस्बे  में होने जा रहा है भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है । कल से शुरू होने वाले इस पुनीत महायज्ञ को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।  मिश्र परिवार द्वारा स्व वैध श्री चिरंजीलाल मिश्र के जन्म को सौ वर्ष पूर्ण होने पर भव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । कल सुबह 9 बजे गोपीनाथ जी के मन्दिर से शुरू होने वाली  शोभायात्रा में सैकडो महिलाओ , पुरुष , सन्तों का समागम होगा  ।  फिर कथा स्थल पर " ब्रह्मचारी श्री त्र्यम्बकेश्वर चैतन्य जी " महाराज के मुखारबिंद से भागवत का रसपान किया जायेगा । जिसको लेकर  पुरे शहर में होर्डिंग , बैनर लगाये गए है । भागवत का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक का रहेगा ।