Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनुष्य जीवन का महत्व समझे- दाउद खां

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ .
..जिला कलेक्टर के नवाचारी प्रयासों की कड़ी से आयोजित होने वाली सामुदायिक बालसभा के अंतर्गत आज सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ की बालसभा बाजार मे स्थित गंगामाई मंदिर के प्रागण मे की गई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक दाउद खां, विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रकाश क्याल व त्रिलोक चंद जी थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने की। लगातार समुदाय के बीच बालसभा होने से अभिभावको व विद्यार्थियो के बीच रोचकता बढ़ती जा रही है। मुख्य अतिथि दाउद खां ने अपने संबोधन मे कहा कि करोड़ो जीवो मे से मनुष्य जीवन श्रेष्ठ है इसका सदुपयोग अच्छे कर्म करके करे। प्रधानाचार्य तेतरवाल ने जिला कलेक्टर के चार नवाचार सामुदायिक बालसभा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, स्टूडेंट क्लब एवं डिफंेस कोचिंग को विद्यालय मे लागू करने की योजना से अवगत करवाया।  भावना जागिड़, मुस्कान क्याल, हर्षवर्धन, मुकेश आदि ने रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर राजवीर पुनिया, यशवंत सिंह, महेन्द्र कुलहरि, चन्द्रप्रकाश वर्मा, सज्जाद हुसैन, मौ अली, श्रीनिवास पुनियाॅ, आन्नदी धायल, सावित्री शर्मा आदी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ