Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सैनिक देश की धरोहर

मुकुंदगढ़। देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी शहीदों की सहादत को सलाम करना ही उनको सच्ची श्रधांजलि  होगी शहीद यात्रा का नेत्रत्व कर रहे सैनिक कल्याण बोर्ड समिति के चेरमेन प्रेम सिंह बाजौर ने शहीद महेंद्र सिंह जांटवाली की पत्नी का शॉल ओढ़ाकर समान किया इससे पहले शहीद की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित किये इस मोके पर शहीद के घर वालो ने मांग की की शहीद की मूर्ति बनवाने की एव राजकीय विद्यायल का नाम शहीद के नाम से हो इसपर बाजौर ने उन्हें आश्वासन  दिया की जल्द ही विधालय एव मूर्ति का निर्माण करने की घोषणा  की इसमोके पर मंडावा विधायक नरेंद्र कुमार नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका सरपंच प्रतिनिधि हेमंत सिंह घोड़ीवारा महेश मील पंचायत समिति सदस्य सतपाल सिंह शेखावत पूर्व भाजपा मंडल महेश ढांचोलिया गोविन्द शर्मा राजाराम सुरोलिया पार्षद राकेश गुर्जर प्रमोद सैनी भाजपा युवा मोर्चा अध्य्क्ष विष्णुकान्त सैनी संतोष शर्मा महेश पराशर आत्माराम पाराशर पार्षद रोबिन गुर्जर आदि मौजूद थे