Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शोक सभा आयोजित

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़-
यंग्स क्लब द्वारा प्रबुद्ध चिंतक दामोदर लाल मूंधड़ा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। एड. श्यामसुन्दर वात्सायन के सानिध्य एवं एड. कैलाशचन्द्र पारीक की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में साहित्यकार भंवरसिंह सामौर, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पूर्व सभापति डा. विजयराज शर्मा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, लीलाधर शर्मा, एड. अशोक पारीक, साहित्याकार डा. घनश्यामनाथ कच्छावा, तनसुखराय रामपुरिया, सुभाष बेदी, बाबूलाल दूगड़, देवेन्द्र कुण्डलिया, मांगीलाल भाटी, बुद्धिप्रकाश सोनी, पवन दादलिका सहित अनेक जनों ने स्व. मूंधड़ा को भावांजली अर्पित की।