Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा क्षेत्र में नवीन अनुसंधान वर्तमान समय की आवश्यकता : प्रो बी.एल. शर्मा

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज नवलगढ में ‘‘बुक टू बिजनेस‘‘ कार्यक्रम के तहत रीसर्च पत्र तैयार करने वाले बी.बी.ए. व बी.सी.ए. कोर्स कर रहे छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. बी.एल. शर्मा, कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवीन अनुसंधान की विशेष आवश्यकता  है। आज छात्रों को स्वंय के व्यवसाय हेतु नवीन कार्य करते हुए आत्म निर्भर बनने हेतु सोचना होगा तथा  पोदार  महाविद्यालय राजस्थान का ऐसा महाविद्यालय है जो पुरातन विरासत को बचाने हेतु जो सामाजिक सरोकार के कार्य निरन्तर  किये जा रहे है वह अनुकरणीय  है। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ। सुश्री वेदिका पोदार ने कुलपति महोदय को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। ट्रस्ट के सीईओ डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा ने स्वागत भाषण में कुलपति का परिचय देते हुए ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त शिक्षण  संस्थाओं से अवगत कराया एवं वेदिका पोदार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्य, बेटी बचाओं व वृक्ष लगाओं ‘‘ग्रीन सीटी नवलगढ‘‘ ‘‘क्लीन सीटी नवलगढ‘‘  एवं ‘‘ चेन्ज फोर चेन्ज‘‘ द्वारा ‘‘बेटी पढाओ देश  बढाओं‘‘ कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप रेखा रखी।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुश्री वेदिका पोदार ने कहा कि पोदार इन्स्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडी के छात्रों द्वारा तैयार किये गये रिसर्च पेपर के बारे में बताते हुए कहा कि यह हमारा एक छोटा सा प्रयास था और हम चाहेंगे कि इस प्रकार के रिसर्च कार्य को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय भी संचालित करे तो पोदार महाविद्यालय  इस क्षेत्र में और अधिक कार्य कर सकेगा। तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिकुमार आर पोदार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए सदैव तत्पर रहते हुए हर संभव सहयोग एवं प्रेरित करने का संदेष देते है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो बी.एल शर्मा एवं वेदिका पोदार ने  काम करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया और मेन्टोरस को भी सम्मानित किया। मुकेश  कुमार सैनी को ‘‘बेस्ट मेन्टर‘‘ के लिए सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के अन्त में सुश्री वेदिका पोदार ने कुलपति को स्मृति चिन्ह देकर भविष्य में भी पोदार काॅलेज के कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद कुलपति के नाम का स्वंय कुलपति जी द्वारा पौधा लगाया गया एवं नवलगढ को ‘‘ग्रीन सीटी‘‘ बनाने का कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया गया। अंत में पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ विक्रम ंिसह जाखड ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पोदार टायनी टोडलर प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने किया। इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के सलाहकार यष मेहरोत्रा, पोदार बी.एड. काॅलेज प्राचार्या डाॅ दुर्गा भोजक छात्रों के अभिभावक सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।