खबर - जितेश सोनी
चूरू । थाईलैंण्ड बैंकोक में हुई एयू ताईक्वाण्डो की 13 प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने पर एडवेन्चर स्पोर्टस कम्पनी द्वारा भाग लेने पर समर्पित साईंस स्कूल के छात्र निर्मल चौधरी का एडीएम राजपाल सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किा। इस अवसर पर समुन्द्र सिंह, संजीव इसराण व आशिष कुल्हरी आदि उपस्थित थे।
चूरू । थाईलैंण्ड बैंकोक में हुई एयू ताईक्वाण्डो की 13 प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने पर एडवेन्चर स्पोर्टस कम्पनी द्वारा भाग लेने पर समर्पित साईंस स्कूल के छात्र निर्मल चौधरी का एडीएम राजपाल सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किा। इस अवसर पर समुन्द्र सिंह, संजीव इसराण व आशिष कुल्हरी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ