Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अब उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 16 में ठेका गोदाम के विरोध में प्रदर्शन शुरू

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी- कस्बे में बुधवार को जांगिड़ कॉलोनी में प्रस्तावित गोदाम का भी विरोध प्रदर्शन करना स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है स्थानीय लोगों का कहना है प्रस्तावित गोदाम में पिछले 30 साल से खुलेआम यहां शराब बिक रही थी अब उदयपुरवाटी की जनता उदयपुरवाटी शराब मुक्त चाहती है उसके बाद प्रस्तावित गोदाम का भी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है साथ ही वार्ड नंबर 16 के लोगों का कहना है हम नहीं चाहते यहां शराब गोदाम लगे पिछले समय से हम काफी परेशान हैं अब प्रस्तावित शराब गोदाम को नहीं लगने देंगे प्रस्तावित शराब गोदाम के पास प्राचीन शिव मंदिर में महिलाएं पुजा अर्चना करने आती है तो यहां पर शराब भी शराब पीकर उत्पात मचाते हैं और साथ ही प्रस्तावित शराब गोदाम के पास छोटा बच्चो का विद्यालय स्थित है वार्ड नंबर 16 के लोगों ने शपथ ले ली किसी भी हाल में नहीं लगने देंगे शराब गोदाम विरोध प्रदर्शन करने वाले में रामअवतार शर्मा, सीताराम शर्मा ,परमेश्वर चेजारा, श्याम टेलर ,बिहारी असवाव,प्रभात कुमावत चौथमल कुमावत, पुरूषोत्तम, संजय मीणा, विमलादेवी, चंदा देवी, संजू देवी ,सन्तोश देवी गायत्री देवी ,अन्य काफी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया