Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डूण्डलोद की हनुमानपुरी में शोभायात्रा रविवार को

खबर - प्रेम रतन
झांकिया होगी मुख्य आकर्षण का केन्द्र
डूण्डलोद
-इधर डूण्डलोद के ही वार्ड नं.19 में हनुमान जयंति के अवसर पर हनुमानपुरी मन्दिर में आज रविवार को सांयकाल 3.30 बजे हनुमानपुरी मन्दिर से शोभायात्रा में 101 निषान एवं 251 कलष लेकर शोभायात्रा में महिलाएं होगी। शोभायात्रा में नयनाभि झांकियां,बैण्ड,नाचने वाली घेाडी आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगें। हनुमानपुरी के गिरधारी पाराषर ने बताया कि सोमवार को रात्रि को फतेहपुर के गिरिष भोजक के द्वारा भजनों की रसगंगा बहाई जायेगी। मंगलवार को सुबह 10 बजे बालाजी महाराज की ज्योत लेकर भोग लगाकर महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा।मंगलवार को सांयकाल बालाजी महाराज की महाआरती भी होगी। हनुमानपुरी के जितेन्द्र पाराषर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारीयापूर्ण कर ली गई है।