खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। थाना क्षेत्र
के स्यालू कलां गांव के घंडावा स्टैंड के पास गुरुवार को एक बाइक असंतुलित
होकर फिसल गई जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया। जीवन ज्योति समिति के अशोक
जांगिड़ व सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब
चिड़ावा रोड पर घंडावा स्टैंड के पास एक बाइक असंतुलित होकर पलट गई जिसमे उस
पर सवार चिड़ावा का वार्ड न.आठ निवासी 40 वर्षीय शुशील योगी घायल हो गया।
घायल को समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में
भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू
के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया।