खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -क्षेत्र के देवीपुरा बणी के बांकली कोठी इलाके के बस स्टेंड पर खुले शराब ठेके का ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। विरोध जताने वालों में क्षेत्र के महिला व पुरूष शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि यह शराब ठेका इला के में स्थित बस स्टेंड पर खुला हुआ है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ठेके को बस स्टेंड से हटाकर अन्यत्र कहीं बाहरी इलाके में खेलने की मांग की है। ठेके को हटाने के लिए सैंकड़ों ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में जगदीश बंशीधर शर्मा, जगदीश वर्मा, श्रवण कुमार, अजय कुमार, कजोड़मल गुर्जर, श्योनाथ गुर्जर, महावीर गुर्जर, खेताराम सैनी, बड़दीराम सैनी, श्रवणी देवी सहति सैंकड़ों महिलाएं एवं पुरूष मौजूद थे।
खिरोड़ -क्षेत्र के देवीपुरा बणी के बांकली कोठी इलाके के बस स्टेंड पर खुले शराब ठेके का ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। विरोध जताने वालों में क्षेत्र के महिला व पुरूष शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि यह शराब ठेका इला के में स्थित बस स्टेंड पर खुला हुआ है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ठेके को बस स्टेंड से हटाकर अन्यत्र कहीं बाहरी इलाके में खेलने की मांग की है। ठेके को हटाने के लिए सैंकड़ों ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में जगदीश बंशीधर शर्मा, जगदीश वर्मा, श्रवण कुमार, अजय कुमार, कजोड़मल गुर्जर, श्योनाथ गुर्जर, महावीर गुर्जर, खेताराम सैनी, बड़दीराम सैनी, श्रवणी देवी सहति सैंकड़ों महिलाएं एवं पुरूष मौजूद थे।