खबर - जगत जोशी
रावतसर:कस्बे की कुम्हार धर्मशाला में शुक्रवार को काग्रेस पदाधिकारीयोें की एक बैठक ब्लाॅक अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125 जयंती पर उनके चित्र पर माल्र्यापर्ण कर उनको भावभीनी श्रृद्वाजंलि दी गई। इस मौके पर पीसीसी महासचिव व पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल भी विषेष रूप से मौजुद रहे। बैठक में बोलते हुए पूर्व सांसद मेघवाल ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाष डालते हुए उनके पदचिन्हो पर चलते हुए समाज में समरसता कायम रखने का संकल्प लिया। बैठक में किसानो की समस्या पर चर्चा करते हुए प्रषासन से अनाजमंडी में चल रही पुराने कांटो से तुलाई को बंद कर कम्पयुटर कांटे से तुलाई करने व किसानो को गेहूॅ पर 200 रू0 प्रति क्वि0 बोनस देने की मांग की गई। इस मौके पर यूथ काग्रेस प्रदेष सचिव श्याम सुंदर मेघवाल, महेद्र सांगवाल, चानण खाॅ, रामकिषन भादू, कृष्ण सिहाग, धनराज सिहाग, लोकसभा महासचिव जितेद्र गोयल, भूप सिहाग, चांद बतरा, हिमाषु शर्मा, सतपाल भादू एडवोकेट, भामाषाह अमरसिह चालिया, प्रहलाद नायक, कृष्ण खन्ना सहित अनेको कार्यकर्ताओं की मौजुदगी रही।
0 टिप्पणियाँ