Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदीप कुमार बोरड़ ने की जटिया स्कूल की मुक्त कण्ठ से की प्रशंसा

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ  -
जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने आज सेठ दुर्गादत जटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसाऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। अचानक विद्यालय पहुचंते ही उन्होने विद्यालय का हराभरा वातावरण, सफाई व रंगरोगन देखकर खूब सराहना की और इनके बारे मे लिखित मे प्रधानाचार्य व स्टाफ की तारीफ की। उन्होने आत्मीयता से सारे स्टाफ सदस्यो से मुलाकात की तथा विद्यालय मे डिफेंस एकेडमी, स्टूडेंटस क्लब, बालसभा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी लेते हुए रिकार्ड का अवलोकन किया। आगामी सत्र मे नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए शीघ्र ही विद्यालय मे दुबारा आने के लिए भी कहा। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल को उर्जावान एवं सक्रिय बताते हुए जिले के अन्य विद्यालयो के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय बताया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी अनिता धतरवाल भी साथ रही। राजकुमार राहड़ व्याख्याता सुजावास सीकर सहित स्टाफ सदस्य भी जिला कलेक्टर से इतनी आत्मीयता से मिलकर भावविभोर हो गये।