Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ का प्रमोशन

खबर - जितेश सोनी
चूरू।
स्थानीय सर्किट हाउस में सोमवार को चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी भाषा की फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ का प्रमोशन राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एसपी सिंह ख्यालिया के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक नरेश बारोठिया, डीवाईएसपी हुकमसिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संतोष मासूम, सदस्य संतोष परिहार व रिसाल देवी, स्पेशल शिक्षण संस्थान संचालिका अंजू नेहरा, सुमन चैधरी, सुमन कंवर, अन्नू कंवर और निर्माता-निर्देशक राजेन्द्रसिंह सहित मीडियाकर्मी मौजूद थे। सभी ने फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के निर्माण की सराहना की। निर्माता-निर्देशक शेखावत ने बताया कि इससे पहले फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के तीन पोस्टरों का लोकार्पण और प्रोमो का प्रदर्शन भी किया जा चुका है। गौरतलब है कि फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अनिर्बंधित प्रमाण पत्र दिया है। इस फिल्म में कुल छह गीत हैं। इस फिल्म में अभिनेता नागेन्द्रसिंह ने मुख्य भूमिका अदा की है। नागेन्द्रसिंह के साथ अलिशा सोनी, ज्योति जांगिड़, गजानंद प्रजापत, आशीष गौतम, कविता पारीक, इमरान खोखर, डाॅ. बबली वशिष्ठ, सफी मोहम्मद कुरेशी, जगदीशसिंह राठौड़, शर्मिला, आशुतोष उपाध्याय, सोनम पाटनी, आॅल्विन, जंगशेर खान, रोहिताशसिंह, ओम स्वामी, आत्माराम गुरु, सुमन पारीक, वीरेन्द्रसिंह, देव शास्त्री, विक्रमसिंह, हुकमसिंह, राकेश मिश्रा, बादल चैधरी, कमल चोटिया, संतोष मासूम, राजकुमार नायक, शिवसिंह, डाॅ. एफएच गौरी, हनुमान आदित्य आदि सहित कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है। छाया निर्देशन विकास सक्सेना व संगीत राजेन्द्र शरणोत ने दिया है। रुघवीरसिंह रुपलीसर, शंकर माहेश्वरी, भवानीसिंह रोलसाबसार, गरिमा राठौड़, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र शरणोत आदि ने गीतों को आवाज दी है। फिल्म का सम्पादन प्रवेश सक्सेना ने किया है। शेखावत ने बताया कि फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के चैथे पोस्टर का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से द्वारा किया जाना प्रस्तावित है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ