Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संकल्प दिवस 21 अप्रेल को

खबर - जितेश सोनी
चूरू ।
आदर्श विकास समिति, गांधी नगर वार्ड नं. 24-25 द्वारा गांधी नगर के पार्क नम्बर 02 में आगामी 21 अप्रेल को राजेन्द्र सिंह राठौड़ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाये जाने की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गांधी नगर के निवासी बेगराज सिंधी के असामयिक निधन पर उपस्थित जनसमूह द्वारा दो मिनिट का मौन रखा जाकर उनकी आत्मा को श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय शर्मा सभापति नगरपरिषद, विशिष्ठ अतिथि धनराज सैनी नगर अध्यक्ष भा.ज.पा., दिलिप कुमार जांगिड़ पार्षद वार्ड नं. 25, भंवर गुर्जर, युवा मोर्चो जिलाध्यक्ष भा.ज.पा., बजरंग ंिसह पडिहार, राधाकिशन दईया थें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति ने कहा कि 21 अप्रेल को लाईन पुलिस चूरू में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर  संकल्प दिवस का सफल बनाएं।
         समिति के अध्यक्ष इन्द्र सिंह शेखावत द्वारा सभापति का माल्यार्पण करते हुए शाॅल व प्रतिक चिन्ह तथा श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए कहा गया कि समिति के आग्रह पर सभापति द्वारा काॅलोनी में पार्क नं. 02 की दिवार का पुनत्र्थान कार्य, पंकज मिश्रा के घर से दिनेश सिंधी के घर तक सड़क निर्माण, शंकरलाल बालाण के घर से चैहान जनरल स्टोर तक तथा इन्द्र सिंह शेखावत के घर से सुरेश पुनियां के घर तक सड़क निर्माण जैसे काफी विकास कार्य करवाये गये है, जिसके लिए उनका तहेदिल से आभार भी व्यक्ति किया गया। स्वागत की कडी में  धनराज सैनी नगर अध्यक्ष भा.ज.पा. को  सोहन लाल वर्मा समिति के उपाध्यक्ष द्वारा सोल, प्रतिक चिन्ह व श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया,  भंवर गुर्जर युवा मोर्चो उपाध्यक्ष भा.ज.पा. को सुभाष प्रजापत द्वारा सोल व प्रतिक चिन्ह तथा श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया तथा सुरेन्द्र ंिसह मेडतिया द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, दिलिप कुमार जांगिड़ पार्षद वार्ड न.ं 24, को  इन्द्र ंिसह शेखावत समिति अध्यक्ष द्वारा सोल व प्रतिक चिन्ह तथा श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  बजरंग सिंह पडिहार को  सीताराम सोनी, राधाकिशन दईया का काशीराम गढवाल समिति सचिव, मनोज शर्मा योगाचार्य का पंकज मिश्रा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत की इसी कडी में अंकुर जांगिड़, बाबु इस्माईल, छोटू राम प्रजापति कोषाध्यक्ष, सुभाष प्रजापत, महेन्द्र सैन, माणक चन्द सैनी, भंवरलाल सैनी (समिति उर्जा मंत्री), राजपूत छात्रावास की ओर से उतम सिंह राठौड़, औकारमल प्रजापत, सोहन राहड़, दलिप कुमार योगी, राजन रजनीवाल, विनोद तंवर, हरिराम प्रजापत, भगवान सिंह चैहान, रोमिल वर्मा, अजय प्रजापत, संजय शर्मा हेमन्त शर्मा आदि द्वारा सभा में उपस्थित थे।