अमेश बैरड़
चेराई -   क्षेत्र के घेवड़ा- चेराई से होते हुये रामदेवरा 
जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग रतानिया की ढाणी के पास पिछले काफी लम्बे समय से
 बारिश के पानी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस मुख्य सड़क मार्ग पर बड़े बड़े
 खड्डे है । इससे बड़ी बात ये है कि मुख्य्मंत्री ने इसी सड़क के साइड में 
रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाने की घोषणा की है वो कार्य 
प्रगति पर है लेकिन मुख्य रोड़ के साइड पटरियों के नाम पर बड़े बड़े खड्डे है । स्थानीय निवासी  छगन बैरड़  ने बताया कि तिंवरी से चेराई चामु 
होते हुवे रामदेवरा जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग के रतानियो की ढाणी व् 
बेहनाडी के बीच सड़क की साइड में पटरियों के नाम पर किनारेां में बड़े-बड़े 
गडडे बने हुए है जो कि रामदेवरा जाने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी का 
सबब बने हुए है। जबकि पहले भी इस सड़क मार्ग के खड्डे को लेकर संसदीय सचिव 
व् क्षेत्रीय विधायक भैराराम सियोल की आवगत  कराया है लेकिन समस्या का 
समाधान नही हो  पाया है। हालांकि जोधपुर- रामदेवरा मुख्य सड़क मार्ग होने से
 वाहनो का आवागमन ज्यादा रहता है। लंकिन लम्बे समय से यह सड़क क्षतिग्रस्त 
हें। जबकि भीयाराम चौधरी ने बताया है कि जोधपुर से रामदेवरा तक जाने वाले 
वाहनों के लिए यही एकमात्र सीधा सड़क मार्ग हें स्थानीय लोगो ने भी वाहनों 
चालकों की सुविधा के लिए  उसको रेत से सही भी किया था थोड़े दिन पहले हुई 
बारिश से रेत पानी के साथ बह गई थी जिससे खड्डे वापस हो गए है । 
जबकि इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि रामदेवरा-जोधपुर 
मुख्य सड़क मार्ग बारिश की वजह से जगह जगह से क्षतिग्रस्त है पर किसी का इस 
और ध्यान नही है किसी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन राजनेता और जिला 
प्रशासन कुभंकर्णी की नींद में सोये हुई  है।

 
 
 
 
