Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों से मिले एससी आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़-  थाना क्षेत्र के जीणी गांव में कृषि कार्य के दौरान काल का ग्रास बने मृतकों व घायलों के घर रविवार को आमलोगों के साथ साथ जन प्रतिनिधियों का तांता भी लगा रहा। रविवार को एससी आयोग के अध्यक्ष और पिलानी विधायक सुंदरलाल सहित प्रधान शुभाष पूनिया ,चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान कैलाश मेघवाल समेत अन्य जन प्रतिनिधि हादसे का शिकार हुए मृतक संदीप जाट ,जुगल जाट के निवास स्थान पर पहुँचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान विधायक सुंदरलाल ने परिजनों को आश्वाशन देते हुए कहा की राज्य सरकार इस दुःख की घडी में उनके साथ है। उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलकर परिजनों को सरकार की और से मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया। वही एससी आयोग अध्यक्ष सुंदरलाल हादसे में गंभीर घायल हुए जितेंद्र मेघवाल के घर पर भी गए। और घर पर मौजूद परिजनों को जितेंद्र के इलाज के लिए सहयोग देने का आश्वाशन दिया। विदित रहे शनिवार थाना क्षेत्र के जीणी गांव में ताराचंद भड़िया के खेत में गांव के संदीप जाट ,जुगलकिशोर जाट और जितेंद्र मेघवाल ट्रैक्टर से जुताई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान खेत में ढीले तारो से ट्रेक्टर का सैलेंसर से टकरा गया था। जिसके कारन हाई वोल्टेज विधुत लाईन के तार में हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में तीनो युवक आ गए थे। जिसमे संदीप जाट व जुगल जाट की तो अस्पताल ले जाते समय मौत  थी वही जितेंद्र गंभीर घायल हो गया था जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है।