Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम ने सिरोही के सार्वजनिक अस्पताल का किया निरीक्षण ,कई अनियमितता पाई गई

सिरोही। उपखंड अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय के सार्वजनिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता एवं कमीया पाई गई । जिस पर इन कमियो एवं अनियमितताओ के संबंध मंे प्रमुख चिकित्साधिकारी को कार्य तुरन्त करने के निर्देश दिए।   उन्होंने सार्वजनिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक अस्पताल मे सफाई व्यवस्था हेतु जो टेन्डर किये गये है उसका भौेतिक सत्यापन किया जाकर यह सुनिश्चित किया जावे कि प्रत्येक वार्ड मे समय पर सफाई हो तथा वार्ड मे नियुक्त वार्ड इन्चार्ज को पाबन्द किया जावे कि वह अपने अपने वार्ड मे सफाई ठेकेदार द्वारा करवाई गई सफाई की प्रतिदिन पृष्टि करे । सफाई का चार्ट अस्पताल के प्रत्येक वार्ड मे लगाया जावे तथा प्रतिदिन सफाई के चार्ट की एक प्रति आपके पास प्रतिदिन समय पर प्राप्त हो सके इसकी व्यवस्था सुनिष्चित करे तथा सफाई चार्ट के अनुसार समय समय पर आप अपने स्तर से निरीक्षण करे ताकि सफाई व्यवस्था सही रूप से हो। मेल सर्जिकल वार्ड मे पंखे , टयूबलाईट जो लगे हुए है वह खराब है उनको तीन दिन मे ठीक करवाया जावे तथा इस वार्ड मे कूलर भी खराब है उसे भी तुरन्त ठीक करवाया जावे । प्रत्येक वार्ड मे डूयटी चार्ज हो तथा डयूटी चार्ज सुदृष्य स्थल पर लगाया जावे ताकि आम जनता एवं वार्ड के मरीज को उनके वार्ड मे डाक्टर एवं नर्स एवं कम्पाउडर की डियूटी की जानकारी हो सके तथा आवष्यकता पडने पर तुरन्त सम्पर्क कर सके । पुराने जनाना वार्ड मे पुराने हो गये मेट्रªेर्स (गद्दे) को तुरन्त बदला जावे । जनाना अस्पताल के वार्डो मे सफाई की स्थिति बडी दयनीय पाई गई । अतः सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित करे तथा प्रत्येक वार्ड मे लगे बेड पर चद्दरे बदली जावे तथा इस कार्य के लिये वार्ड प्रभारी की जिम्मेदार निर्धारित की जावे । महिला वार्ड मे पोस्त-नेटल वार्ड मे तीन ए0सी0 लगाये जावे तथा इसके लिये जिन भामाषाह ने वार्ड गोद लिया है उन भामाषाह से सम्पर्क कर ए0सी0 लगाये जावे तथा यह संभव नही हो तो टेली मेडीसीन वार्ड लगे 3 ए0सी0 को वहाॅ से हटाकर इसमे लगाये जावे ।  आई0सी0यू0 के अन्तर्गत 8 ए0सी0 लगे हुए है लेकिन सभी ए0सी0 पिछले 6 माह से खराब है जो अत्यन्तगंभीर लापरवाही को दर्षाता है । आज ही इन्हे ठीक कराये जावे । बर्न यूनिट मे 6 ए0सी0 लगे हुए है लेकिन सभी 6 ए0सी0 काफी लम्बे समय से खराब है । संबंधित फर्म के गांरटी अवधि मे हो तो वहॅा से ठीक कराये जावे । नैत्र चिकित्सालय मे वार्ड की दिवारे निर्माण के समय से ही फीनिसंीग रहित है । तुरन्त दिवारो की फिनिसींग करवाई जावे । पूरे चिकित्सालय परिसर के वार्डो मे पुरानी दागदार कटीफटी चद्दरो को बदला जावे । अस्पताल के मुख्य द्वार की मरम्मत करवाई जाकर सिक्यूरिटी गार्ड को वहाॅ लगाया जावे ताकि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके । पुरा अस्पताल स्टाफ युनीफार्म मे चिकित्सालय मे डियूटी के दौरान उपस्थित रहे । चिकित्सक, कम्पाउन्डर, नर्स तथा अन्य स्टाफ डियूटी के दौरान पर यूनीफार्म मे रहे इसके लिये आप समय समय पर बैठक लेवे तथा पाबन्द करे जिससे पुरा स्टाफ साफ सुधरा एवं विभाग के प्रति संवेदनशील हो सके । राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक इसी सप्ताह आयोजित की जावे । मुख्य भवन, कार्यालय व चार दिवारी का रंग रोगन कराया जावे एवं परिसर की झाडियाॅ आदि हटवाकर सफाई कराने के निर्देश दिए।