Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गबन के आरोपी सरपंच ने उठाये जाँच कमेटी पर सवाल

खबर - पवन शर्मा
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन 
बैठक में गबन के आरोपी सरपंच ने जाँच कमेटी पर उठाये सवाल 
सूरजगढ़। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान शुभाष पूनिया ने की। बैठक की शुरुआत विकास अधिकारी धर्मेंद्र जांदू ने गत बैठक की पुष्टी के साथ की। बैठक में गबन के आरोपी जाखोद सरपंच विक्रम जाखोदिया ने उन पर लगे आरोपों की शिकायत के बाद गठित जाँच कमेटी पर ही सवाल उठाते हुए कहा की जाँच कमेटी ने मामले की सही तरीके से जाँच नहीं की है , वही ऐसे गवाहों के बयान लिए जो दूसरी जगह रहते है। वही पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल यादव ने सरपंच के साथ साथ दुबारा जाँच की मांग की। सरपंच व प.स. की दुबारा जाँच की मांग पर जवाब देते हुए प्रधान शुभाष पूनिया ने उसे ख़ारिज करते हुए कहा कि आपको स्पष्टीकरण के लिए समय दिया गया है आप अपने तथ्यों के साथ अपना जवाब स्पष्टीकरण के दौरान दे। 

इन मुद्दों पर हुई चर्चा 
बैठक में सरपंच फोरम के अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया ने बेरला पंचायत के चीमा का बास गांव में बने कुँवे के सुख जाने के बाद उसके स्थान पर नए कुँवे के  लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल यादव ने पिचानवावासी में कुँवे के प्रस्ताव बनाकर भेजने का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य रतनसिंह ने विधुत विभाग द्वारा एरिया लोड बढ़ाने का मुद्दा उठाया जिस पर एइन ने दुबारा जाँच करवाने का आश्वाशन दिया। जुगतीराम ने मुख्यमंत्री जीवन ज्योति योजना में कनेक्शन करने की बात उठाई। अडूका सरपंच मोहनलाल  शर्मा ने गांव में घरेलू कनेक्शन के लिए विभाग द्वारा ग्रामसेवक से एनओसी मांगे जाने के बाद ग्रामसेवक द्वारा एनओसी नहीं देने का मुद्दा उठाया। बलौदा सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के किसी व्यक्ति विशेष के डिमांड नोटिस को विधुत विभाग द्वारा नहीं जमा करने की बात कही। सरपंच सुल्तान सिंह ने सूरजगढ़ से डूलानियाँ और डूलानियाँ से लिखवा तक सड़क के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया वही जिप सदस्य सरोज श्योराण ने पिलानी से बेरी तक की सड़क के पेच वर्क को बीच में छोड़े जाने का मुद्दा उठाया। जाखोद सरपंच विक्रम जाखोदिया व पिलोद सरपंच चिरंजीलाल शर्मा ने कासनी से जाखोद तक कुछ माह पूर्व ही बनी सड़क के डैमेज होने का मुद्दा उठाया। किढ़वाना सरपंच गोरखराम ने गांव में पशु उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृती के बारे में संबंधित अधिकारियो से जानकारी मांगी। सुजडोला सरपंच सुरेंद्र मेघवाल ने सरदारपुरा गांव की विवादित भूमि का सीमा ज्ञान करवाने की मांग रखी वही पंचायत समिति सदस्य पवन मावंडिया ने अडूका पंचायत में चिड़ावा रेलवे स्टेशन के नजदीक अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बैठक में चिकित्सा ,शिक्षा समेत अन्य विकास के मुद्दों भी चर्चा की गई।

ये रहे मौजूद  
इस मौके पर तहसीलदार मांगेराम पूनिया , सहायक लेखाधिकारी सत्यपाल सिंह , सांख्यिकी अधिकारी अमीलाल , महेंद्र शर्मा ,सार्वजानिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रोहिताश कुमार ,विधुत विभाग के मनीष चौधरी,बीईईओ महेंद्र सिंह भालोठिया ,जितेंद्र सिंह ,ममता डैला सुखदेव सिंह ,शशिकांत शर्मा,नरेश कुमार ,सुमेर सिंह मीणा सहित अन्य जन प्रतिनिधि व सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ