Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरपंचों का धरना दूसरे दिन भी जारी

सरकार ने कई मांगे मानी, जारी किए आदेश
जब तक सभी मांगे नहीं मानी जाती सरपंचों का धरना जारी रहेगा-सज्जन पूनियां
झुंझुनू,-
ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज जिले के सरपंचों का धरना दूसरे दिन भी जिला मुख्यालय पर जारी रहा। झुंझुनू पंचायत समिति के सामने जिलाध्यक्ष सज्जन पूनियां के नेतृत्व में आठो पंचायत समितियों के सरपंचों ने धरना दिया। पूनियां ने नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ व जिला परिषद के सीईओ से भी सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई लेकिन धरना समाप्त नहीं हुआ। पूनियां ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार बोरड़ ने तीन दिन में सिवाय चक गैर मुमकीन भूमि पंचायतों के नाम करने का भरोसा दिया जिसके बाद पंचायतों को अपनी जमीन का खातेदारी हक मिल जोयगा और पट्टा देना आसान हो जायेगा। जिलाध्यक्ष सरपंच पूनियां ने बताया कि हालांकि सरकार ने सरपंचों की कई मांगे मान ली है जिसमें ई टेण्डर खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है, जिस फर्म से काम कर रहे है तीन माह तक उसी फर्म से काम करने का आदेश भी जारी कर दिया है। इसी के साथ सीसी व इन्टरलॉक सडक़ वॉल टू वॉल करने, श्रमिक की मजदूरी 191 रूपये से बढ़ाकर 300 रूपये करने, बीएसआर दरों पर सामग्री खुद खरीदने, ग्रेवल सडक़ की उम्र 5 साल करने तथा 5 लाख रूपये तक व 1 वर्ष में 50 लाख रूपये तक के कार्य करने के लिए खुद सरपंच अधिकृत होने सहित कई आदेश प्रसारित कर दिये है और नियमों में कई संशोधन भी किये है लेकिन जब तक सरकार सरपंचों की सभी मांगे नहीं मान लेती है तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में अलसीसर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह शेखावत डाबड़ी, नवलगढ़ अध्यक्ष धर्मवीर माठ, बुहाना अध्यक्ष कामराज, सुरजगढ़ अध्यक्ष वीरसिंह, चिडावा अध्यक्ष शीशराम डांगी, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर सिंह, उदयपुरवाटी अध्यक्ष ओमप्रकाश महला, कुलोदकलां सरपंच अर्जुनसिंह, हनुमानपुरा सरपंच कमलेश दूलड़, बीबासर सरपंच बबीता, अजितगढ़ सरपंच अशोकसिंह, शेखसर सरपंच हरीराम कुमास, भूरासर सरपंच रोशनलाल, पातुसरी सरपंच अजयसिंह सहित काफी संख्या में सरपंच गण मौजूद थे। पूनियां ने बताया कि यदि सरपंचों की मांग पूरी नहीं की गई तो 24 अप्रैल से सरपंचों ने आमरण अनशन करनें का निर्णय लिया है। वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने भी सरपंचो का सहयोग करने करने का निर्णय लिया है। पंचायत समिति सदस्य शशी भारू व उप प्रधान राजेन्द्र मील ने भी मंगलवार को धरना स्थल पर पहुँच कर सरपंचो का समर्थन किया तथा बताया कि जब तक सरपंचो का संघर्ष जारी रहेगा तब तक पंचायत समिति की बैठकों का बहिष्कार किया जायेगा। भारू ने बताया के मंगलवार को  भी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक स्थगित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ