खबर - प्रेम रतन
डूण्डलेाद यहां के श्री रामचन्द्र गोयनका राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में शनिवार बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे - छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांधा बाल सभा में मुख्य अतिथि राधेश्याम सैनी सरपंच अध्यक्ष महेष भादूपोता विषिष्ट अतिथि रणजीत महला व संतोष देवी थे। कार्यक्रम में कविता ,लघु नाटक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम पेष किये। साथ समापन पर बच्चो को मिठाई वितररित की गई। बाल सभा में संतोष ढाका,,संतोष ऐचरा,सुनिता सैनी, अल्का , दयाराम, जयदेवी,गीता देवी,घासीराम एवं मुरारी लाल आदि स्टाफगण मोजूद था। शनिवार बाल सभा में वन्दना भारद्वाज ने मंच का संचालन किया।
डूण्डलेाद यहां के श्री रामचन्द्र गोयनका राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में शनिवार बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे - छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांधा बाल सभा में मुख्य अतिथि राधेश्याम सैनी सरपंच अध्यक्ष महेष भादूपोता विषिष्ट अतिथि रणजीत महला व संतोष देवी थे। कार्यक्रम में कविता ,लघु नाटक एवं सास्कृतिक कार्यक्रम पेष किये। साथ समापन पर बच्चो को मिठाई वितररित की गई। बाल सभा में संतोष ढाका,,संतोष ऐचरा,सुनिता सैनी, अल्का , दयाराम, जयदेवी,गीता देवी,घासीराम एवं मुरारी लाल आदि स्टाफगण मोजूद था। शनिवार बाल सभा में वन्दना भारद्वाज ने मंच का संचालन किया।