Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाद्य पदार्थो के लिए गये सैम्पल

खबर - जगत जोशी
रावतसर:--
गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने क्षैत्र मे पेय पदार्थ व दुध निर्मित खाद्य पदार्थो मे मानकता बनाये रखने के उदेश्य से एक आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अमानक पेय व खाद्य पदार्थो की जांच करने को कहा है। जिसकी पालना मे सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा अपनी टीम के साथ रावतसर पहुच कर पेय व खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानो पर छापे मार कर सैम्पलिगं की कार्यवाही की । खाद्य सुरक्षा अधिकारी वर्मा ने नोहर रोड़ स्थित अक्षरा आईसक्रीम की फैक्ट्री पर छापा मार कर केंडी आईसक्रीम का सैम्पल लिया । वही उक्त फैक्ट्री के आसपास फैली भयंकर गन्दगी को देख कर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। इसके बाद मेगा हाईवे सरदारशहर रोड़ स्थित कोको पैट्रोल पम्प के सामने वाली गली मे सुरेन्द्र ट्रेडिंग कम्पनी पर पहुचे जहां पर उक्त ट्रेडिगं कम्पनी का सचालक नामी कम्पनीयो के कोल्ड ड्रिंक्स के साथ साथ फं्रुट स्टार नामक मैगों पेय पदार्थ को बेचते हुए पाया गया इस पर संचालक से उक्त मेगो पेय पदार्थ के बिल मांगने पर बिल पेश नही करने व कुछ कमीया पाये जाने पर इनका सैम्पल भरने की कार्यवाही की गयी । इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 प्रीत मोहिन्द ंिसंह ने एक आदेश जारी कर क्षैत्र मे मानकता व शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थ बेचने तथा अमानक खाद्य व पेय पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं ।  इस मौके पर उनके साथ वाहन चालक हरिराम सावं व सहायक कर्मचारी हुसैन मोहम्मद मौजूद थे।