खबर - जगत जोशी
रावतसर:- -चिकित्सा विभाग के एमडी एनआरएचएम व जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने सोमवार को कस्बे मे पहुच कर सभी विभागो की गतिविधियो के बारे मे जानकारी ली। स्थानीय पचायत समिति मे लगभग चार बजे पहुचे जिला प्रभारी सचिव ने थोड़े समय मे ही तहसील दार अजीत सिहं गोदारा से क्षैत्र मे सिंचित व बारानी रकबे आदि की जानकारी लेते हुए एयर फोर्स द्वारा अधिग्रहण किये गये पांच गावंो के बारे मे जानकारी ली । पांच गावो के बारे जानकारी देते हुए तहसीलदार अजीत गोदारा ने बताया कि इन अधिग्रहित पाच गांवो के बारे मे उच्च अधिकारीयो को बार लिखा जा रहा है कार्यवाही किसी तरह से आगे नही बढने के कारण इन गावो मे विकास कार्य आदि कोई भी काम नही करवाया जा रहा है। वही बीडीओ से पचायत क्षैत्र मे विकास कार्यो की जानकारी ली । विधुत विभाग के सहायक अभियंता जाजोरिया से विधुत सम्बधित समस्या के बारे मे पूछा जिस पर सहायक अभियतंा ने किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होना बताया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल , जलदाय विभाग के जयपाल गिरी, खण्ड चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 गौरी शंकर, आईटी अधिकारी आशिष कुमार, सीडीपीओ रेणू चैधरी , साख्यिकी अधिकारी सरोज मूण्ड , चिकित्सा प्रभारी डाॅ0सुभाष भिडासरा सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
पांच घटें तक किया इंतजार:- जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन का कस्बे मे सोमवार को सुबह लगभग 12 बजे पहुचने का कार्यक्रम था । जिसकी पालना मे सभी विभाग के अधिकारी सही समय पर पचायत समिति के सभागार मे पहुचकर जिला प्रभारी सचिव का इंतजार करने लगे। लेकिन जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन सांय लगभग चार बजे रावतसर के पचायत समिति पहुचे और मात्र दस मिनट मे ही सभी जानकारी लेकर जयपुर के लिए रवाना ह
रावतसर:- -चिकित्सा विभाग के एमडी एनआरएचएम व जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने सोमवार को कस्बे मे पहुच कर सभी विभागो की गतिविधियो के बारे मे जानकारी ली। स्थानीय पचायत समिति मे लगभग चार बजे पहुचे जिला प्रभारी सचिव ने थोड़े समय मे ही तहसील दार अजीत सिहं गोदारा से क्षैत्र मे सिंचित व बारानी रकबे आदि की जानकारी लेते हुए एयर फोर्स द्वारा अधिग्रहण किये गये पांच गावंो के बारे मे जानकारी ली । पांच गावो के बारे जानकारी देते हुए तहसीलदार अजीत गोदारा ने बताया कि इन अधिग्रहित पाच गांवो के बारे मे उच्च अधिकारीयो को बार लिखा जा रहा है कार्यवाही किसी तरह से आगे नही बढने के कारण इन गावो मे विकास कार्य आदि कोई भी काम नही करवाया जा रहा है। वही बीडीओ से पचायत क्षैत्र मे विकास कार्यो की जानकारी ली । विधुत विभाग के सहायक अभियंता जाजोरिया से विधुत सम्बधित समस्या के बारे मे पूछा जिस पर सहायक अभियतंा ने किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होना बताया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल , जलदाय विभाग के जयपाल गिरी, खण्ड चिकित्सा प्रभारी डाॅ0 गौरी शंकर, आईटी अधिकारी आशिष कुमार, सीडीपीओ रेणू चैधरी , साख्यिकी अधिकारी सरोज मूण्ड , चिकित्सा प्रभारी डाॅ0सुभाष भिडासरा सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
पांच घटें तक किया इंतजार:- जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन का कस्बे मे सोमवार को सुबह लगभग 12 बजे पहुचने का कार्यक्रम था । जिसकी पालना मे सभी विभाग के अधिकारी सही समय पर पचायत समिति के सभागार मे पहुचकर जिला प्रभारी सचिव का इंतजार करने लगे। लेकिन जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन सांय लगभग चार बजे रावतसर के पचायत समिति पहुचे और मात्र दस मिनट मे ही सभी जानकारी लेकर जयपुर के लिए रवाना ह
0 टिप्पणियाँ