खबर - हर्ष स्वामी
रंवा के लाडले का गांव पहुचने पर हुआ स्वागतराष्ट्रीय पुलिस सुटिंग खेल में जीता गोल्ड मेडल
खेतडी। उपखण्ड के रवां गांव के लाडले नरेश कुमार कुमावत ने गोहाटी में होने वाले राष्ट्रीय पुलिस शुटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर अपने देश व गांव का नाम रोशन किया है। जिसके उपलक्ष में सोमवार को नरेश के गांव रवां पहुंचने पर ग्राम पंचायत व क्षेत्रिय विधायक पूर्णमल सैनी ने नरेश को सम्मानित किया। साथ ही गांव में हॉकी व खेलो में युवाओं की प्रतिभाओं को तरासने वाले सरकारी स्कुल के पीटिआई उमेश स्वामी का भी स्वागत किया गया। नरेश राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। राईफल मेंटीनेंस करने वाले नरेश को निशानेबाजी की धुन सवार हो गई राईफल साफ करते करते उसने निशानेबाजी में हाथ आजमाना शुरू कर दिया। उसके बाद नरेश ने पीछे मुडकऱ नही देखा आज उसी का नतीजा नरेश ने राष्ट्रीय पुलिस शुटिंग स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सरपंच रेखा जेवरिया ने की। समारोह के दौरान नरेश ने युआवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नही होता है अगर लक्ष्य साधकर मेहनत करोगे तो सफलता आपके कदम चुमेगी।