बीकानेर,। भारत में बीकानेर को संगीत जगत में पहचान दिलाने वाले इंडियन ऑयडल -२ स्व. संदीप आचार्य के छोटे भाई नवीन आचार्य की वेबसाईटwww.naveenacharya.com का लोकार्पण आज दिनांक २७ अप्रेल को पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम के बच्चों के हाथों हुआ। इस अवसर पर अमित, मुकेश, शिव, अशोक, महेन्द्र सागर, दिनेश कुमार ओझा, राजेश छंगाणी, राजेश के ओझा, रामसहाय हर्ष, जयदीप उपाध्याय, विकास शर्मा, नितेश ओझा, दिपक देराश्री, पंकज बीस्सा आदि संगीत जगत के गणमाण्य जन उपस्थित थे। नवीन आचार्य ने बताया कि इस वेबसाईट पर उनके द्वारा गाये हुए सभी राजस्थानी फिल्मों के गाने और लगभग पूरे भारत में २००० से भी ज्यादा स्टेज परर्फोमंश के विडियों और ऑडियों उपलब्ध रहेगें तथा आने वाले सभी गानों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। नवीन ने बताया की भारत की बेटियाँ को समर्पित एक एलबम 'ये बेटियाँÓ जो उनके द्वारा गाया और फिल्माया गया है जल्द ही रिलिज होगा। इस एलबम के ऑडियों और विडिय़ों का काम पूरा हो चुका है। इस एलबम में संगीत अमोल ड़ागी व सुमेर ड़ागी ने दिया है वही इस एलबम का गीत खुद नवीन आचार्य ने लिखा है। एलबल का गीत नवीन और शिवानी जोशी ने गाया है। इस एलबम संबंधि समस्त जानकारी जल्द ही वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। आधुनिक्ता को मध्य नजर रखते हुए आजकल एक कलाकार को इंटरनेट पर वेबसाईट की जरूरत रहती है इसलिए समय के साथ चलते हुए इस वेबसाईट का निर्माण किया गया है।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News