खबर - विकास कनवा
ग्रामसभा में लिया गया शराबबंदी का प्रस्ताव और सरपंच को पंचायत समिति सदस्य और पंचों ने दिया ज्ञापन।
उदयपुरवाटी ।आज सिंगनोर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में ग्रामवासियों ने शराब बंदी के लिए सरपंच सुमन देवी को ज्ञापन दिया । इस ग्राम सभा की बैठक को पंचायत समिति सदस्य जयन्त मूण्ड ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के तहत खास कर गांव की महिलाओं को इस मुहिम में जुड़ने का आह्लान किया।उन्होंने कहा कि इस देश में नोटबंदी लागू हो सकती हैं पर कानून बनाने वाले शराब बंदी लागू करने को तैयार नहीं हैं. गाँव की कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए शराब बंदी बेहद जरूरी हैं। शराब समाज में एक ऐसी बुराई हैं जो न केवल इंसान को शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाती हैं बल्कि आर्थिकतौर पर भी पंगू बना देती है. आज तो हालात ये हैं कि ग्राम पंचायत के अधिकतर नाबालिग युवा भी इस शराब के आदी हो रहे हैं जो बहुत चिंतनीय है। गांव में लगातार अपराधों में इजाफे के पीछे भी शराब एक बड़ा कारण हैं. कोई भी सरकार राजस्व के कारण शराब बंदी को लागू नहीं करना चाहती लेकिन सरकार की इच्छा शक्ति हो तो वह अन्य माध्यमों से राजस्व घाटे को पूरा कर सकती हैं।
इस बैठक में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजू मीणा और मनोहर लाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस ग्राम सभा में पंच सावित्री देवी,पंच रेशमी देवी,पंच सुमन,पंच सिलोचना देवी,पंच सुमन,उपसरपंच राधेश्याम जी,पंच बनवारी,पंच मुकेश,पंच ओमप्रकाश,धर्मपाल सिंह गिल,जयसिंह कुमावत,हजारी लाल मीणा,प्रदीप गोदारा,मनोहर लाल मीणा, शीशराम गोदारा,महिपाल धाबाई,मूलचंद गुर्जर,गणेश कुमार शर्मा,रतन जागीड़ समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
गुरुवार को होगी गांव के प्रबुद्धजनों की बैठक
इस ग्राम सभा उपरांत पंचायत समिति सदस्य ने नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी को निर्देशित करते हुए कहा कि कल दोपहर को मुख्य चौक सिंगनोर में गांव के प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं की बैठक की जाए।बैठक उपरांत ग्राम पंचायत की जनसंख्या का 25% वोटर्स का हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की जायेगी और जो शराब पीकर उत्पात करते हुए गांव में मिल जायेगा उसके 1100₹ का जुर्माना करने का निर्णय लिया गया।
उदयपुरवाटी ।आज सिंगनोर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक में ग्रामवासियों ने शराब बंदी के लिए सरपंच सुमन देवी को ज्ञापन दिया । इस ग्राम सभा की बैठक को पंचायत समिति सदस्य जयन्त मूण्ड ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों के तहत खास कर गांव की महिलाओं को इस मुहिम में जुड़ने का आह्लान किया।उन्होंने कहा कि इस देश में नोटबंदी लागू हो सकती हैं पर कानून बनाने वाले शराब बंदी लागू करने को तैयार नहीं हैं. गाँव की कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए शराब बंदी बेहद जरूरी हैं। शराब समाज में एक ऐसी बुराई हैं जो न केवल इंसान को शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाती हैं बल्कि आर्थिकतौर पर भी पंगू बना देती है. आज तो हालात ये हैं कि ग्राम पंचायत के अधिकतर नाबालिग युवा भी इस शराब के आदी हो रहे हैं जो बहुत चिंतनीय है। गांव में लगातार अपराधों में इजाफे के पीछे भी शराब एक बड़ा कारण हैं. कोई भी सरकार राजस्व के कारण शराब बंदी को लागू नहीं करना चाहती लेकिन सरकार की इच्छा शक्ति हो तो वह अन्य माध्यमों से राजस्व घाटे को पूरा कर सकती हैं।
इस बैठक में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजू मीणा और मनोहर लाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस ग्राम सभा में पंच सावित्री देवी,पंच रेशमी देवी,पंच सुमन,पंच सिलोचना देवी,पंच सुमन,उपसरपंच राधेश्याम जी,पंच बनवारी,पंच मुकेश,पंच ओमप्रकाश,धर्मपाल सिंह गिल,जयसिंह कुमावत,हजारी लाल मीणा,प्रदीप गोदारा,मनोहर लाल मीणा, शीशराम गोदारा,महिपाल धाबाई,मूलचंद गुर्जर,गणेश कुमार शर्मा,रतन जागीड़ समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
गुरुवार को होगी गांव के प्रबुद्धजनों की बैठक
इस ग्राम सभा उपरांत पंचायत समिति सदस्य ने नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी को निर्देशित करते हुए कहा कि कल दोपहर को मुख्य चौक सिंगनोर में गांव के प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं की बैठक की जाए।बैठक उपरांत ग्राम पंचायत की जनसंख्या का 25% वोटर्स का हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात की जायेगी और जो शराब पीकर उत्पात करते हुए गांव में मिल जायेगा उसके 1100₹ का जुर्माना करने का निर्णय लिया गया।
0 टिप्पणियाँ