Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा सरकार ने अभी तक किसानो व आम आदमी को कुचलने का ही काम किया -भरत राम मेघवाल

खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय ब्लाॅक काग्रेंस कमेटी की मासिक बैठक ग्राम पचायत गंधेली मे ब्लाॅक अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बैठक मे बोलते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष व पूर्व संासद भरत राम मेघवाल भाजपा सरकार ने अभी तक किसानो व आम आदमी को कुचलने का ही काम किया है । काग्रेंस पार्टी ने देश के विकास के लिए अनेको योजनाऐ लाकर जनता को दी है । उन्होने कार्यकर्ताओ से कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर जनहित के कार्य करते रहना है। हमारी एकता ही देश व आम आदमी का सहारा बनेगी। उन्होने ग्राम पचायतो की समस्याओ पर बोलते हुए कहा कि काग्रेंस की सरकार आने पर गांव की सड़क ,पानी, बिजली व किसानो की मुख्य समस्याओ को प्रमुखता से हल किया जायेगा। मौजूदा समय मे ग्रामीणो की समस्याओ को उच्च स्तर पर उठाया जायेगा। बैठक मे उन्होने राज्य सरकार से बिजाई के समय बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू करने, गावों मे पटटा अभियान के तहत नर्सरी भूमी मे बने मकानो के पटटे जारी करने, रावतसर व गंधेली सड़क का पूर्ननिर्माण करवाने,, किसानो को उच्च गुणवता के बीज व खाद उपलब्ध करवाने, सेम के कारण जिनके मकान गिर चुके है उन्हे आबादी क्षैत्र मे अन्य स्थान पर भूमी आवटिंत कर पटटे जारी करने की मांग की ।  वही अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हमे एक साथ मिलकर बिना भेदभाव के कार्य करना है। इस मौके पर हरचन्द जलधंरा को अन्य पिछड़ा वर्ग  काग्रेंस के रावतसर ब्लाॅक अध्यक्ष के पद पर व उम्मेद बाकोलिया को युथ विधानसभा सचिव के पद पर नियुक्त कर दोनो को नियुक्ती पत्र सौपा गयां इस मौके पर रणजीत लुहारिया, राधेश्याम जोईया , युथ के श्याम सुंदर मेघवाल, राकेश कस्वां, अमरसिंह चालिया, रणवीर सिहांग, पवन कुमार खाती, हरीसिंह भाम्भू, हंसराज रेगर, जमालदीन , मकबूल खा, याकूब खंा, संजय कुमार रेगर, इन्द्राज गोदारा, आलमदीन, सोहन लाल, रमजान, जुल्फकार पठान सहित अनेको काग्रेंस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थें।