खबर - अनिल शर्मा
शिमला-सतरंगी इन्द्रधनुष के नाम से शुरू किया गया टीकाकरण महाभियान जिले के नोनिहालो को नौ तरह की बिमारियों से बचायेगा। आज मिशन इन्द्रधनुष के चौथे चरण का शुभारम्भ खेतडी बीसीएमएचओ डा छोटेलाल गुर्जर ने ग्राम रवां के ईंट भटटे से किया। इस मौके पर डाँ प्रदीप यादव ने टीकाकरण किया। बीसीएमएचओ डा छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह दौर 7 से 13 अप्रेल तक चलेगा। मिशन इन्द्रधनुष मे टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का घर घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। तथा उन्हे बिमारियों से बचाया जायेगा। इसके लिए वो खुद प्रत्येक ईंट भटटे व क्रेशर पर जाकर वहाँ पर रह रहे मजदूरों के बच्चों का टीकाकरण करेंगे।
शिमला-सतरंगी इन्द्रधनुष के नाम से शुरू किया गया टीकाकरण महाभियान जिले के नोनिहालो को नौ तरह की बिमारियों से बचायेगा। आज मिशन इन्द्रधनुष के चौथे चरण का शुभारम्भ खेतडी बीसीएमएचओ डा छोटेलाल गुर्जर ने ग्राम रवां के ईंट भटटे से किया। इस मौके पर डाँ प्रदीप यादव ने टीकाकरण किया। बीसीएमएचओ डा छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह दौर 7 से 13 अप्रेल तक चलेगा। मिशन इन्द्रधनुष मे टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का घर घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। तथा उन्हे बिमारियों से बचाया जायेगा। इसके लिए वो खुद प्रत्येक ईंट भटटे व क्रेशर पर जाकर वहाँ पर रह रहे मजदूरों के बच्चों का टीकाकरण करेंगे।