Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जटिया स्कूल मे सत्र की अन्तिम बाल सभा हुई आयोजित

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-...
झूझूनूं जिले के विद्यालयो मे एक नई पहल सामुदायिक बाल सभा का आयोजन आज शनिवार  को जटिया स्कूल के ंप्रागण मे किया गया। इस सत्र के अन्तिम दिवस पर अन्तिम बसल सभा मे आज का मुख्य विषय नये सत्र का नामांकन अभियान रहा। विद्यार्थियो ने भी अपने किस्से,कहानियो,चुटकलो एवं कविताओ मे जटिया स्कूल की विषेषताएॅ बताई। अभिभावको से अपील की गई कि आगामी महीनो मे हमे आपके धन की बजाय मन की ज्यादा आवष्यकता है। आप सभी स्कूल के प्रति सकारात्मक मानसिवकता रखे। कार्यक्रम का संचालन यषवंत सिंह ने किया ताराचन्द ने सभी का आभार व्यक्त किया।