खबर - जितेश सोनी
चूरू। रेस्ट हाउस में प्रान्तीय नल मजदूर यूनीयन इन्टक राजस्थान की जिला शाखा चूरु के जिला उपाध्यक्ष के पद पर अयूब खाँ (बीसाऊ) को मनोनित करने पर जलदाय विभाग के राष्ट्रीय नल मजदूर संघ व प्रान्तीय नल मजदूर युनियन इन्टक राजस्थान की जिला शाखा के प्रतिनिधियों द्वारा खान का माला पहना कर स्वागत किया । श्रमिक नेता महेश कुमार वर्मा ने जिला उपाध्यक्ष के पद की शपथ दिलवाई। मदनलाल स्वामी,प्रहलादाराम जांगिड ने अपने भाषण में कहा की अयूब खाँ श्रमिक हितेषी है यह पहले राजस्थान जन. स्वा. अभि. विभाग तक नीकी कर्मचारी संघ जयपुर के प्रदेष नेता थे परन्तु उन्होने श्रमिक हित में कोई अच्छा काम नही करने पर त्याग पत्र देकर इन्टक संघ की सदस्यता ग्रहण की खान मजदूर आन्दोलनो में सक्रिय रहकर कार्य किया । कार्यक्रम में मदनलाल स्वामी , कमल कुमार वर्मा , प्रहलाद जांगिड, संजय गुर्जर, ताराचन्द वेधा , पवन कुमार चोटिया , दिपचन्द नाई, अयूब खाँ चायल , चम्पालाल जाट , गिरधारी रेगर, यक्ष दत्त शर्मा, दुर्गाराम कल्ला , निजू सेनी एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
चूरू। रेस्ट हाउस में प्रान्तीय नल मजदूर यूनीयन इन्टक राजस्थान की जिला शाखा चूरु के जिला उपाध्यक्ष के पद पर अयूब खाँ (बीसाऊ) को मनोनित करने पर जलदाय विभाग के राष्ट्रीय नल मजदूर संघ व प्रान्तीय नल मजदूर युनियन इन्टक राजस्थान की जिला शाखा के प्रतिनिधियों द्वारा खान का माला पहना कर स्वागत किया । श्रमिक नेता महेश कुमार वर्मा ने जिला उपाध्यक्ष के पद की शपथ दिलवाई। मदनलाल स्वामी,प्रहलादाराम जांगिड ने अपने भाषण में कहा की अयूब खाँ श्रमिक हितेषी है यह पहले राजस्थान जन. स्वा. अभि. विभाग तक नीकी कर्मचारी संघ जयपुर के प्रदेष नेता थे परन्तु उन्होने श्रमिक हित में कोई अच्छा काम नही करने पर त्याग पत्र देकर इन्टक संघ की सदस्यता ग्रहण की खान मजदूर आन्दोलनो में सक्रिय रहकर कार्य किया । कार्यक्रम में मदनलाल स्वामी , कमल कुमार वर्मा , प्रहलाद जांगिड, संजय गुर्जर, ताराचन्द वेधा , पवन कुमार चोटिया , दिपचन्द नाई, अयूब खाँ चायल , चम्पालाल जाट , गिरधारी रेगर, यक्ष दत्त शर्मा, दुर्गाराम कल्ला , निजू सेनी एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।