खबर - नरेंद्र स्वामी
खेतड़ी। थाने में सरकारी कर्मचारी के खिलाफ संतानो की उम्र गलत बताकर नौकरी में फर्जीवाडा करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि फूलचंद सैनी निवासी राजोता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की नानूवाली बावडी निवासी तेजपाल सैनी ने अपने कागजातो में अपनी संतानों की उम्र छुपाकर सरकारी नौकरी हासिल की है जो कि वर्तमान में खेतड़ी आईटीआई में कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
खेतड़ी। थाने में सरकारी कर्मचारी के खिलाफ संतानो की उम्र गलत बताकर नौकरी में फर्जीवाडा करने का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि फूलचंद सैनी निवासी राजोता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की नानूवाली बावडी निवासी तेजपाल सैनी ने अपने कागजातो में अपनी संतानों की उम्र छुपाकर सरकारी नौकरी हासिल की है जो कि वर्तमान में खेतड़ी आईटीआई में कार्यरत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।