Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डूण्डलोद में कंवरपुरा धाम में हाने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर युवाओं की हुई बैठक

खबर - प्रेम रतन 
समितियों का हुआ गठन
डूण्डलोद-कंवरपुरा बालाजी धाम डूण्डलोद में मेले को लेकर हुई पुनिया आॅफिस में बैठक में युवाओं ने टीमों का गठन किया। जिसमें आयोजक नवलगढ़ प्लाजा के सुरेश पूनियां,जगदीश  पूनिया ने बताया कि इस बैठक में निषान समिति,कलश  समिति,पुष्प वर्षा समिति आदि समितियों का गठन किया गया। कंवरपुरा धाम में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की युवाओं की टीम जोर शोर से जुटी हुई है। जगदीष पूनियां व सुरेष पूनियां ने बताया कि सोमवार को विषाल  शोभायात्रा में  बालाजी महाराज के निषान में 251 निषान लेकर  युगपुरूष होगें व 551 महिलाएं सिर पर कलष धारण किये हुए शोभायात्रा में चलेगी। विषाल शोभायात्रा डूण्डलोद केे मुख्य मन्दिर भगवान सत्यनारायण जी के मन्दिर से शुरू होकर कंवरपुरा धाम पहुचेगी। शोभायात्रा में शेखावाटी की प्रसिद्व डप पार्टी,नाचने वाले उॅट,घोड़े इत्यादि मुख्य आकर्षण के केन्द्र होगे। रात्रि को महन्त स्वामी कानपुरी महाराज पीठाधीष्वर दषनाम सन्यास आश्रम गुलरधाम काशीपुर  आश्रम,महन्त जसनाथ महाराज पीठाधीश्वर  मुण्डवाड़ा सीकर, महन्त दिनेषगीरी पीठाधीष्वर बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर एवं सन्तों के सान्धिय में भजनों की रसगंगा बहाई जायेगी। मंगलवार को सुबह 10.15 बजे बालाजी की ज्योत लेकर महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा।
इन रूटों पर रहेगी निशुल्क  वाहन व्यवस्था
नवलगढ़ प्लाजा के सुरेश  पूनिया व जगदीश  पूनिया ने बताया कि कंवरपुरा धाम में दो द्विविसिय धार्मिक आयोजन में श्रद्वालुओं को लाने व ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था  निशुल्क  मुकन्दगढ,घोड़ीवारा,बलरिया,नारसिंगानी,बलवन्तपुरा,चैलासी, नवलगढ़, माताजीकी  ढाणी, बिदसर, मिर्जवास,सांखू,पबाना,सैनीपुरा एवं डूण्डलोद आदि गाॅवों वाहनों की निशुल्क  वाहानों को व्यवस्था रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ