खबर - जितेश सोनी
चूरू। सवाई सागर बगीची स्थित दुर्गा शक्ति मन्दिर में चैत्र नवरात्र अनुष्ठान अन्तर्गत शुक्रवार को भानीनाथ आश्रम के सन्त आकाश नाथ ने महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के साथ महाआरती में भाग लिया तथा गणेश वन्दना सहित अनेक भजन सुना कर दुर्गा शक्ति की आराधना की। सवाई सागर बालाजी धाम के महन्त सन्त कुमार के सानिध्य में हुये आयोजन में राकेश ओझा ने आयोजकीय भागीदारी की। वरिष्ठ पत्रकार देवराज लाटा, सुमन पारीक, सोनू ओझा, राजाराम, अशोक, भगत ताराचन्द, गीगराज, कैलाश, शंकर शर्मा, राजू जांगिड़, दीन दयाल, पवन, इन्द्रचन्द, लोकेश, सुरेन्द्र शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये।
चूरू। सवाई सागर बगीची स्थित दुर्गा शक्ति मन्दिर में चैत्र नवरात्र अनुष्ठान अन्तर्गत शुक्रवार को भानीनाथ आश्रम के सन्त आकाश नाथ ने महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के साथ महाआरती में भाग लिया तथा गणेश वन्दना सहित अनेक भजन सुना कर दुर्गा शक्ति की आराधना की। सवाई सागर बालाजी धाम के महन्त सन्त कुमार के सानिध्य में हुये आयोजन में राकेश ओझा ने आयोजकीय भागीदारी की। वरिष्ठ पत्रकार देवराज लाटा, सुमन पारीक, सोनू ओझा, राजाराम, अशोक, भगत ताराचन्द, गीगराज, कैलाश, शंकर शर्मा, राजू जांगिड़, दीन दयाल, पवन, इन्द्रचन्द, लोकेश, सुरेन्द्र शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये।