खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। स्थानीय विनायक कोंचिग क्लासेज में शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सीकर(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय)भारत सरकार के तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई युवा मण्डल श्रीमाधोपुर के द्वारा ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम विनोद बिहारी तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सीताराम सैनी थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सैनी ने युवा को युवा मण्डल बनाकर तथा एक साथ संगठित होकर देशहित में कार्य करने की बात कही। तिवाड़ी ने युवाओं को योग क्रियाओं तथा अक्षय कुमार शर्मा ने भारत सरकार की कैशलेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एनवाईसी माया शर्र्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महावीर महर्षि,संयोग भांवरिया,राजेन्द्र शर्मा,रमेश,एनवाईसी मंजू निठारवाल,सचिव रेखा शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहें।
श्रीमाधोपुर। स्थानीय विनायक कोंचिग क्लासेज में शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सीकर(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय)भारत सरकार के तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई युवा मण्डल श्रीमाधोपुर के द्वारा ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम विनोद बिहारी तिवाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सीताराम सैनी थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सैनी ने युवा को युवा मण्डल बनाकर तथा एक साथ संगठित होकर देशहित में कार्य करने की बात कही। तिवाड़ी ने युवाओं को योग क्रियाओं तथा अक्षय कुमार शर्मा ने भारत सरकार की कैशलेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एनवाईसी माया शर्र्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महावीर महर्षि,संयोग भांवरिया,राजेन्द्र शर्मा,रमेश,एनवाईसी मंजू निठारवाल,सचिव रेखा शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहें।