Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धुलवा में सरकारी स्कुल की जमीन पर दबंगो ने किया अतिक्रमण

खबर - सुरेंद्र सिंह डेला 
अतिक्रमणकारी नही बनाने दे रहे स्कुल चारदिवारी
ग्रामीणो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
बुहाना।
धुलवा की राजकीय माध्यमिक विद्यालय की सरकारी जमीन पर कर रखे अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को गांव के दर्जनभर लोगो ने उपखण्ड अधिकारी नरेश सिंह तंवार को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सरकारी स्कुल में खाली पडे भुखण्ड पर अतिक्रमणकारीयों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी वजह से स्कुल की चारदिवारी बनाने की स्वीकृति आने के बावजुद भी चारदिवारी नही बनाने दे रहे है। स्कुल प्रबंधन की तरफ से चारदिवारी का कार्य शुरू किया गया तो अतिक्रमणकारीयों ने कार्य शुरू नही होने दिया। ग्रामीणो ने बताया कि सरकारी भुमी से अतिक्रमण को जल्द हटवाया जाये ताकी चारदिवारी का निर्माण कार्य शुरू हो सके।