चूरू सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री के साथ विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिखाई हरी झंडी
नई
दिल्ली। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने दिल्ली में रेल मंत्रालय में रेल
मंत्री सुरेश प्रभु जी के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर –
दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन का उदघाटन किया| आज से पहले, सप्ताह में सिर्फ
दो दिन चलने वाली यह ट्रेन अब सप्ताह में सातों दिन चलने लगेगी। आपको बता
दे कि इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाये जाने बाबत चूरू सांसद राहुल कस्वां
द्वारा लगातार सदन के माध्यम से मांग उठाई जा रही थी, आमजन कि भावना को
देखते हुए 3 मई से रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन को प्रतिदिन संचालित करने की
अनुमति दे दी है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को विडियों
कांफ्रेसिंग के जरिए आज से प्रतिदन चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया है। इस ट्रेन के रोजाना चलने से गुडगावं, पटौदी रोड, रेवाडी,
महेन्द्रगढ, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना,
छोटी खाटू, खाटू, डेगाना, मेडता रोड और जोधपुर के लोगों को फायदा होगा। सांसद
कस्वां ने रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रेल मंत्री जी
ने क्षेत्र कि आम जनता को यह बेहतरीन तोहफा दिया हैं, जिसे लिए मैं उनका
धन्यवाद करता हूँ |रेल मंत्री जी ने भी सांसद राहुल कस्वां के प्रयासों कि
सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा ही इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे ताकि
जनता को फायदा मिले | इस अवसर पर पर सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री को
सरदारशहर से रतनगढ़ तक के नए ट्रैक का लोकार्पण व नयी ट्रेन चलाये जाने हेतु
भी आमंत्रित किया, जिस पर रेल मंत्री जी ने स्वीकृति दी |
0 टिप्पणियाँ