खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति तहसील कमेटी श्रीमाधोपुर के तत्वावधान एवं कंचनपुर सरपंच सुमन वर्मा की मौजूदगी में शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर गुरूवार को एसडीएम कार्यालय में धरना दिया गया तथा मांगो को लेकर एसडीएम ब्रहमलाल जाट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कस्बे के वार्ड १८ एवं २३ में शराब की दुकान हटाने की मांग की गई। वही कंचनपुर गांव में शराब ठेका को हटाने को लेकर हुए समझौते को लागू करने की भी मांग की गई। धरने के बाद मौके पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुमेरसिंह मीणा तथा आबकारी अधिकारी श्रीमाधोपुर अमीलाल धायल एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम की मौजूदगी में चली वार्ता में कंचनपुर में शराब ठेके को वर्तमान स्थान से सौ मीटर दूर ले जाने की बात पर समझौता हुआ। इस मौके पर समिति की मंजू चौहान, सीपीएम तहसील सचिव पूरणसिंह कुड़ी, फूलचंद सैनी, कैलाश सामोता, कंचनपुर सरपंच सुमन वर्मा, पार्षद कन्हैयालाल शार्दुल, जुम्मी बानो, माया देवी, शांति देवी, विमला देवी आदि मौजूद थे।
श्रीमाधोपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति तहसील कमेटी श्रीमाधोपुर के तत्वावधान एवं कंचनपुर सरपंच सुमन वर्मा की मौजूदगी में शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर गुरूवार को एसडीएम कार्यालय में धरना दिया गया तथा मांगो को लेकर एसडीएम ब्रहमलाल जाट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कस्बे के वार्ड १८ एवं २३ में शराब की दुकान हटाने की मांग की गई। वही कंचनपुर गांव में शराब ठेका को हटाने को लेकर हुए समझौते को लागू करने की भी मांग की गई। धरने के बाद मौके पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुमेरसिंह मीणा तथा आबकारी अधिकारी श्रीमाधोपुर अमीलाल धायल एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम की मौजूदगी में चली वार्ता में कंचनपुर में शराब ठेके को वर्तमान स्थान से सौ मीटर दूर ले जाने की बात पर समझौता हुआ। इस मौके पर समिति की मंजू चौहान, सीपीएम तहसील सचिव पूरणसिंह कुड़ी, फूलचंद सैनी, कैलाश सामोता, कंचनपुर सरपंच सुमन वर्मा, पार्षद कन्हैयालाल शार्दुल, जुम्मी बानो, माया देवी, शांति देवी, विमला देवी आदि मौजूद थे।