Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गहलोत का जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया

खबर - जगदीश सोनी
चूरू ।
मण्डेलिया हाउस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव व पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के सानिध्य में केक काटकर व भरतिया अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। मकबूल मण्डेलिया ने कहा कि गहलोत गरीबों का मसीहा है। उनकी जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरे देश में लागु किया जा रहा है।गहलोत को राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर जनता में उत्साह की लहर दौड़ गई है। कार्यक्रम में आदूराम न्यौल, मो.हुसैन निर्बाण,अबरार खान, रामेश्वर प्रजापित, किशनाराम बाबल, नरेन्द्र सैनी, मो.असलम खोकर, विकास बुडानिया, कपिल भाटी, प्रताप सिंह राठौड़, सोहनलाल मेघवाल, रफीक खान, रफीक खान, श्रवण बसेर, मुंशी खां, बाबु खां पार्षद, चन्द्रप्रकाश सैनी, शिवकुमार शर्मा, मो.अली भाटी, नवरतन टेलर, लीलाधर चुलेट, दीपचन्द राहड़, अयुब खां, अरविन्द बाध, सरोज सैनी, बालीबाई, हर्ष लाम्बा, मो.अनवर गौड़, मनीष सैनी, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, जंगशेर खां, मुबारक भाटी, आमीन खां, आरिफ खां रिसालदार, आजम अली खां, जयशंकर औझा सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने गहलोत केे जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ