Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौतमेश्वर महादेव मेला शनिवार से

प्रतापगढ। अरनोद के गौतमेश्वर महादेव में मेले का आयोजन शनिवार से 13 मई तक किया जाएगा। मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी दीपेंद्र ंिसंह राठौड़ ने मेले की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में पड़ौसी जिलों एवं अन्य राज्यों से करीब दो लाख लोग आते हैं। बीडीओ को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व मेला अधिकारी को दिया गया है। उन्होंने मेला स्थल पर पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, दुकान प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, माइक, टैंट व टेलीफोन व्यवस्था, मंदाकिनी गंगा स्नान के लिए पानी भराव व सफाई व्यवस्था, गौतमेश्वर धर्मशाला व्यवस्था, यातयात व्यवस्था, दान पेटी, बस स्टैंड प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।