खबर - विकास कनवा
पिलानी -कस्बे
के निकटवर्ती गांव मिट्टी जनेऊ में कन्या जन्म पर नवजात कन्या की मां
साक्षी का रविवार देर शाम को जलवा पूजन कर ग्रामीणों के लिए सहभोज का आयोजन
किया गया। इस मौके पर नवकन्या के परिजनों एवं ग्रामीणों ने उसे आशीर्वाद
देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।4 मार्च को गांव मिट्टी जनेऊ में
साक्षी पत्नी यशपाल ने एक कन्या को जन्म दिया। कन्या जन्म से ही उसकी दादी
जानकी देवी,दादा राधेश्याम फुलवारियां ने सभी परिजनों के साथ मिलकर लड़के के
जन्म की भांति सभी रीति-रिवाजों का निर्वहन करते हुए रविवार देर शाम को
नवजात कन्या की माता साक्षी का कुआं पूजन करवाकर ग्रामीणों के लिए सहभोज का
आयोजन कर खुशियां मनाई।इस मौके पर सावलराम,राधेश्याम, सतलाल,राजेंद्र
सिंह, गोपाल राम ,यशपाल, रामप्रताप कनवाड़ियां,फूलचंद कनवाड़ियां, जगदीश
कनवा,सुरेश सोकरिया सहित अन्य ग्रामीणों ने भी नवजात कन्या को आशीर्वाद
दिया