खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ के पाराशर मौहल्ले में स्थित रघुनाथजी मंदिर में सोमवार से रामायण पाठ का शुभारंभ विधिवत रूप से हुई पूजार्चना के साथ हुआ। इस दौरान पूजार्चना के साथ साथ मंदिर में रघुनाथजी के जयकारों की गूंज भी सुनाई दी। रामायण पाठ के शुभारंभ पर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इधर रविवार शाम को रघुनाथजी मंदिर में जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों की बैठक भी हुई जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सभी उपस्थितजनों ने सहायता देने की अपनी सहमती जताई। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर एक समिति का गठन भी किया गया जिसमें कर्णी सिंह आधवाली को अध्यक्ष एवं शिववीर सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ साथ कई लोगों को सदस्य भी मनोनित किया गया। बैठक में गोपालराम मीणा, केशर सिंह, बनवारीलाल सुंडा, बाबूलाल पाराशर, केदारमल कुमावत, भगवान सहाय पाराशर, मंगलचंद स्वामी, श्यामसुन्दर आदि मौजूद थे।
खिरोड़ -खिरोड़ के पाराशर मौहल्ले में स्थित रघुनाथजी मंदिर में सोमवार से रामायण पाठ का शुभारंभ विधिवत रूप से हुई पूजार्चना के साथ हुआ। इस दौरान पूजार्चना के साथ साथ मंदिर में रघुनाथजी के जयकारों की गूंज भी सुनाई दी। रामायण पाठ के शुभारंभ पर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इधर रविवार शाम को रघुनाथजी मंदिर में जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों की बैठक भी हुई जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सभी उपस्थितजनों ने सहायता देने की अपनी सहमती जताई। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर एक समिति का गठन भी किया गया जिसमें कर्णी सिंह आधवाली को अध्यक्ष एवं शिववीर सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ साथ कई लोगों को सदस्य भी मनोनित किया गया। बैठक में गोपालराम मीणा, केशर सिंह, बनवारीलाल सुंडा, बाबूलाल पाराशर, केदारमल कुमावत, भगवान सहाय पाराशर, मंगलचंद स्वामी, श्यामसुन्दर आदि मौजूद थे।