खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। भाजपा सरकार विकास व उत्थान का पर्याय है ,भाजपा साशन
में राज्य व देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किये है उक्त कथन सांसद संतोष
अहलावत ने बुधवार को बलौदा गांव में चौहत्तर लाख रुपयों की लागत से बलौदा
काजला तक साढ़े तीन किमी तक बनने वाली सड़क के शिलान्यास के मौके पर आयोजित
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम को संबोधित करते
हुए सांसद अहलावत ने कहा कि ग्रामीण इलाको का भी शहरी क्षेत्रों की भांति
पूरा विकास हो भाजपा सरकार उन नीतियों के अनुसार ही कार्य कर रही
है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह ने की जबकि
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप्स सदस्य राजेश कुमार ,महपालवास सरपंच रणवीर
नाडा ,बुहाना पंचायत समिति के उप प्रधान राजपाल सिंह तंवर ,कृष्ण यादव
खांदवा ,भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छैलूराम भड़िया ,सूरजगढ़ भाजपा
मडंल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीण
महिलाओ द्वारा सांसद संतोष अहलावत का राजस्थानी परंपरा के अनुसार चुनड़ी
ओढ़ाकर स्वागत किया गया।वही अन्य अतिथियों का माल्यापर्ण कर शाल भेटकर
स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव में विकास के लिए सांसद ने अपने
कोटे से सीसी सड़क बनवाये जाने की घोषणा की। सांसद संतोष अहलावत ने गांव में सात लाख की लागत से बने थ्री फेस ट्यूबवेल का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा ने किया। इस
मौके पर सार्वजानिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रोहितास कुमार ,कनिष्ठ
अभियंता विजेंद्र कुमार ,पंचायत समिति सदस्य गिरवर सिंह ,घनश्याम सिंह
,संतोष कुमावत ,तुफैल पठान ,जगदीश सिंह ,सूबेदार मोहनलाल महावीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।