Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीकर में मनन चतुर्वेदी ने कच्ची बस्ती में पीडि़ता के परिवार जनों से की मुलाकात

सीकर। राजस्थान राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने सोमवार को सीकर दौरे पर आकर हाउसिंग बोर्ड व जलदाय विभाग के नजदीक कच्ची बस्ती में जाकर पीडि़ता के गांव उनके बहिनों से जाकर उनकी हिम्मत बढ़ाई और बच्चों को भीक्षावृति व कचरा बीनने पर न भेजकर शिक्षा की तरफ रूझान पैदा करने पर जोर दिया। उन्होंने पीडि़ता की मां व छोटी बहिनों से कहा कि अपने बच्चों को समझाकर पढ़ाई में मन लगायें और इन पर विशेष निगरानी रखें।   उन्होंने शहर की बाल कल्याण समिति के डॉ. आर.एल. मिश्रा, गिरवर सिंह, दुर्गा देवी, गजेन्द्र एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि कच्ची बस्ती में रहने वाले परिवार वालों के बच्चों के भविष्य सुधारने, पढ़ाई में रूझान पैदा करने के प्रयास जारी रखें। जिले में एक नवाचार होगा। चुरू में भी इस प्रकार के कार्यक्रम शुरू करवाये गये थे। वे भीक्षावृति व कबाड़ बीनने की औरतों को छुड़ाकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सपेरों की बस्ती, नट बस्ती आदि स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा।  बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए पढ़ाई व सुरक्षित रखने के लिए कार्य कर रही है। उनकी पढ़ाई के लिए रूझान पैदा किया जा रहा है। उनके बच्चों को किताब, सलेट, थैले आदि दिये जाते है। उन्होंने बताया कि शिविरों का आयोजन करवाया जाए।
    इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधियों के साथ महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, अति. पुलिस अधीक्षक, पुलिस टीम, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल सहित अन्य विभागों के अधिकारी साथ थे।