Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्री-शिक्षा शास्त्री और प्री-शास्त्री-शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

प्री-शिक्षा शास्त्री में रेखा चौधरी तथा प्री-शास्त्री शिक्षा शास्त्री में लालाराम ने पाए सर्वोच्च अंक
जयपुर।
संस्कृत शिक्षा मंत्री  किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को जगद्गुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित प्री-शिक्षा शास्त्री (पीएसएसटी) द्विवर्षीय पाठ्यक्रम और प्री-शास्त्री-शिक्षा शास्त्री (पीएसएसएसटी) चार वर्षीय पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया।  माहेश्वरी ने शिक्षा संकुल प्रांगण में परिणाम घोषित करते हुए कहा कि प्री शिक्षा शास्त्री (पीएसएसटी) पाठ्यक्रम में सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए 23 अप्रेल, 2017 को राज्य के 13 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी, इसमें कुल 4 हजार 402 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1 हजार 117 पुरूष और 2 हजार 691 महिला अभ्यर्थी थे। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि आधुनिक धारा (संस्कृत में स्नातक) में कुल 2 हजार 339 अभ्यर्थी में बैठे जिनमें से 736 पुरुष एवं 1 हजार 603 महिला अभ्यर्थी रहे। वहीं पारंपरिक धारा (शास्त्री में स्नातक) में 2 हजार 63 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 975 पुरुष और 1 हजार 88 महिला अभ्यर्थी रहे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जयपुर निवासी रेखा चौधरी (सुपुत्री श्रीमती मोहिनी देवी, श्री हनुमान सहाय शर्मा) ने कुल 200 अंकों में से 164 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह अभ्यर्थी आधुनिक धारा व ओबीसी वर्ग से है। उन्होंने कहा कि पहले 10 उच्च स्थान कुल 17 अभ्यर्थियों ने प्राप्त किए हैं। इनमें से जयपुर से पांच, नागौर से एक, दौसा से दो, सवाईमाधोपुर से तीन, चित्तौडगढ़ से एक, चूरू से एक, टोंक से एक, अजमेर से एक तथा हनुमानगढ़ से एक अभ्यर्थी हैं।  माहेश्वरी ने बताया कि इसी प्रकार प्री-शास्त्री-शिक्षाशास्त्री परीक्षा 2017 में कुल आवेदित अभ्यर्थी 72 तथा सम्मिलित अभ्यर्थी 54 हैं। इनमें से 26 महिला अभ्यर्थी एवं 28 पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में बाडमेर निवासी लाला राम चौधरी (सुपुत्र  भीखी देवी,  मोटाराम चौधरी) ने कुल 200 अंकों में से 144 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से है। पहले 10 उच्च स्थान कुल 13 अभ्यर्थियों ने प्राप्त किये हैं। इनमें से जयपुर से दो, भीलवाडा से तीन, टोंक से एक, बूंदी से एक, श्रीगंगानकर से दो, अजमेर से एक, चूरू से एक, बीकानेर से एक, बाड़मेर से एक अभ्यर्थी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए अतिशीघ्र काउंसलिंग प्रक्रिया जारी की जाएगी।  माहेश्वरी सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर जगद्गुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति  विनोद शर्मा, रजिस्ट्रार  महेश नारायण शर्मा समेत विभाग के अधिकारगण उपस्थित रहे।